टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को PETA ने 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बुधवार को पेटा (PETA) यानी पीपुल फोर द एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल्स ने उन्हें साल 2019 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर चुना है। विराट कोहली को पेटा की तरफ से ये सम्मान जानवारों के प्रति उनसे प्यार के लिए दिया गया है। विराट कोहली को जानवरों से काफी प्यार है और वो सोशल मीडिया पर कई बार इसे जाहिर भी करते रहते हैं। बेजुबान जानवारों के प्रति विराट का प्रेम जग जाहिर है और इसी वजह से उन्हें ये सम्मान दिया गया है। 


पेटा की तरफ से कहा गया है कि विराट कोहली ने जावरों के साथ बेहतर बर्ताव के लिए कई कोशिशें की हैं। उन्होंने आमेर किले में सवारी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हाथी मालती को छोड़ने के लिए भी एक पत्र लिखा था। इस हाथी को आठ लोगों ने मिलकर काफी बुरे तरीके से पीटा था। वहीं 31 साल के विराट कोहली बेंगुलरु में जानवरों के शेल्टर में घायल कुत्तों से भी मिलने गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने फैंस से अपील की थी कि वो जानवरों के खरीदने की बजाए उन्हें गोद लें। 


 


पेटा इंडिया के निदेशक सचिन बंगेड़ा ने कहा कि विराट कोहली जानवरों के लिए काफी काम कर रहे हैं। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। वहीं पेटा ने विराट कोहली से पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर, पूर्व सुप्रीम कोर्ट के जज केएस पनिकर राधाकृष्णन, विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और हेमा मालिनी को भी ये सम्मान दे चुकी है। आपको बता दें कि विराट कोहली इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं जहां उनकी अगुआई में टीम इंडिया को कोलकाता में 22 नवंबर से पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना है। वैसे पेटा द्वारा विराट को ये सम्मान दिया जाना उनके लिए बेहद गर्व की बात जरूर होगी।


Popular posts
4 साल लम्बी रिलेशनशिप के बाद रणदीप हुड्‌डा करने वाले हैं मणिपुरी मॉडल और गर्लफ्रेंड लिन लेशराम से शादी
इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस टाटा नेक्सन का नया XZ+(S) वैरिएंट लॉन्च, फुली लोडेड XZ(O) मॉडल से 30 हजार रु. सस्ता, शुरुआती कीमत 10.10 लाख रु.
गहरे पानी में भी काम करेंगे फ्यूचर आईफोन, स्वीमिंग और डाइविंग के दौरान अंडरवॉटर फोटो-वीडियोग्राफी कर सकेंगे
टोयोटा ने पेश की खुद से चार्ज होने वाली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ‘वेलफायर’, कीमत 79.5 लाख रुपए
Image
न्यूयॉर्क में अनुपम खेर से मिले विवेक, बोले- नकारात्मकता के बीच ये विदेश में भारत की छवि सुधार रहे