कॉलिंग-डाटा आज से हुआ महंगा, COAI ने कहा- नई कीमतों के बाद भी प्लान बहुत सस्ते

3 दिसंबर से एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया जैसी कंपनियों के टैरिफ प्लान महंगे हो चुके हैं। प्लान की बढ़ी हुई कीमतों का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है। पहले जिस प्लान के लिए ग्राहकों को 169 रुपए खर्च करे होते थे, उसके लिए अब 248 रुपए देने होंगे। यानी 79 रुपए ज्यादा खर्च होंगे। इतना ही नहीं, ज्यादा पैसे खर्च करने के बाद भी यूजर्स को पहले से कम बेनिफिट्स मिलेंगे।


प्लान महंगे तब भी फायदा




  1.  


    इस बारे में सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने कहा, "बीते कुछ सालों से ग्राहकों का बढ़िया समय रहा है, लेकिन अब टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी हो गई है। हालांकि, ग्राहकों को पिछले चार सालों की तुलना में कम भुगतान करना होगा।"


     


    दूसरी तरफ, टेलीकॉम सेक्रेटरी अंशु प्रकाश को एक लेटर में COAI ने कहा, "अब ग्राहकों को 1GB डाटा के लिए 11 रुपए देने होंगे, जो अब तक 7.7 रुपए प्रति 1GB मिल रहा था। लेकिन, ये 2015 में मिलने वाले 225 रुपए प्रति 1GB और 2010 में मिलने वाले 333 रुपए प्रति 1GB से बहुत सस्ता है। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि 1GB डाटा का ग्लोबल एवरेज 8.5 डॉलर (करीब 608 रुपए) है।"


     




  2. नए टैरिफ प्लान में इतने महंगे


     


    एयरटेल : 28 दिन की वैलिडिटी वाले जिस प्लान में यूजर्स को सबसे ज्यादा बेनिफिट मिलता था उसकी कीमत 169 रुपए से शुरू थी। इस प्लान की नई कीमत 248 रुपए हो गई है। यानी 79 रुपए का अंतर आ गया है। (एयरटेल के सभी प्लान देखने के लिए यहां क्लिक करें।)


     


    वोडाफोन-आइडिया : दोनों कंपनियां के कॉमन प्लान है। इनके भी 28 दिन की वैलिडिटी वाले जिस प्लान में सबसे ज्यादा फायदा था उसकी कीमत पहले 169 रुपए से शुरू थी। अब इस प्लान की कीमत 79 रुपए ज्यादा हो चुकी है। यानी ग्राहक को 248 रुपए खर्च करने होंगे। (वोडा-आइडिया के सभी प्लान देखने के लिए यहां क्लिक करें।)


     


    जियो अपने नए प्लान 5 दिसंबर को लॉन्च करेगी, जो 6 दिसंबर से लागू होंगे। सूत्रों की माने तो उसके प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में सबसे सस्ते होंगे। ऐसा भी माना जा रहा है कि नए टैरिफ प्लान से IUC चार्ज को खत्म किया जा सकता है।


     




  3. क्या BSNL ग्राहकों को होगा फायदा?


     


    भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अभी अपने टैरिफ प्लान में कोई बदलाव नहीं किए हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में इसके टैरिफ प्लान की कीमतों में भी इजाफा किया जाएगा। अभी कई सरक्ल में बीएसएनएल की 4G सर्विस शुरू नहीं हुई है। जिसके चलते ग्राहक दूसरी कंपनियों की तरफ शिफ्ट हुए हैं। हालांकि, दूसरी कंपनियों की बड़ी दरों का फायदा इसे मिल सकता है।


     


    बीएसएनएल के लॉन्ग टर्म प्लान


     








































    कीमतवैधताफायदे
    437 रु.90 दिन1GB/डे, 100SMS/डे, 250 मिनट डेली
    666 रु.180 दिन3GB/डे, 100SMS/डे, 250 मिनट डेली (मुंबई-दिल्ली रोमिंग)
    997 रु.180 दिन3GB/डे, 100SMS/डे, 250 मिनट डेली (मुंबई-दिल्ली रोमिंग)
    999 रु.220 दिन250 मिनट डेली
    1699 रु.365 दिन2GB/डे, 250 मिनट डेली
    1999 रु.365 दिन3GB/डे, 100SMS/डे, 250 मिनट डेली



Popular posts
4 साल लम्बी रिलेशनशिप के बाद रणदीप हुड्‌डा करने वाले हैं मणिपुरी मॉडल और गर्लफ्रेंड लिन लेशराम से शादी
इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस टाटा नेक्सन का नया XZ+(S) वैरिएंट लॉन्च, फुली लोडेड XZ(O) मॉडल से 30 हजार रु. सस्ता, शुरुआती कीमत 10.10 लाख रु.
गहरे पानी में भी काम करेंगे फ्यूचर आईफोन, स्वीमिंग और डाइविंग के दौरान अंडरवॉटर फोटो-वीडियोग्राफी कर सकेंगे
टोयोटा ने पेश की खुद से चार्ज होने वाली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ‘वेलफायर’, कीमत 79.5 लाख रुपए
Image
न्यूयॉर्क में अनुपम खेर से मिले विवेक, बोले- नकारात्मकता के बीच ये विदेश में भारत की छवि सुधार रहे