ईशा देओल ने कहा बेटियों राध्या और मिराया से मिली प्रेरणा, इसलिए लिख डाली किताब 'अम्मा मिया'

 ईशा देओल अब एक्ट्रेस से राइटर बन गई हैं। अपनी किताब को लेकर वे बहुत उत्साहित हैं। ईशा का कहना है - उनकी बेटियों ने उन्हें 'अम्मा मिया' लिखने की प्रेरणा दी है। ईशा बताती हैं कि यह किताब नई मांओं के लिए गाइड की तरह काम करेगी। इस किताब में ईशा ने मदरहुड के अनुभव लिखे हैं। 



ऑथर बनकर खुश हूं : दो बेटियों राध्या और मिराया की मां ईशा कहती हैं - मैं खुश हूं कि मैंने अपनी सारी भावनाएं और विचार इकट्‌ठा करके यह किताब बनाई है। जो मेरी ओर से हर मां के लिए एक तोहफा है। एक एक्टर और डांसर के अलावा अब मैं एक ऑथर भी हूं। बहुत सारी बाधाएं थीं जिन्हें मैं भगवान की कृपा और मेरी इच्छाशक्ति के बलबूते खूबसूरती से दूर करने में सक्षम थी। 



ईशा बताती हैं कि जब उन्होंने यह किताब लिखना शुरू किया था तब वे प्रेग्नेंट थीं। वे केवल रात में ही लिख पाती थीं। हालांकि उन्हें इसको लेकर कभी दिक्कत नहीं हुई। एक साल से ज्यादा समय में वे इस किताब का कंटेंट तैयार कर पाईं। मैं इसे लिखते समय भी काफी इंजॉय कर रही थी।


हेमा का भी जिक्र : ईशा ने अपनी किताब में हेमा मालिनी का भी जिक्र किया है कि वे किस तरह अपने बच्चों के साथ डील करती थीं। मां इस बात से बेहद खुश हैं कि मैं अपने परिवार की पहली लेखक हूं। ईशा ने अपनी इस किताब को अपने डॉगी पिकोला को समर्पित किया है, जिसने पहली बार उन्हें ममत्व का एहसास करवाया था। अम्मा मिया 23 मार्च से बुक स्टोर्स में अवेलेबल होगी। 


Popular posts
4 साल लम्बी रिलेशनशिप के बाद रणदीप हुड्‌डा करने वाले हैं मणिपुरी मॉडल और गर्लफ्रेंड लिन लेशराम से शादी
इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस टाटा नेक्सन का नया XZ+(S) वैरिएंट लॉन्च, फुली लोडेड XZ(O) मॉडल से 30 हजार रु. सस्ता, शुरुआती कीमत 10.10 लाख रु.
गहरे पानी में भी काम करेंगे फ्यूचर आईफोन, स्वीमिंग और डाइविंग के दौरान अंडरवॉटर फोटो-वीडियोग्राफी कर सकेंगे
टोयोटा ने पेश की खुद से चार्ज होने वाली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ‘वेलफायर’, कीमत 79.5 लाख रुपए
Image
न्यूयॉर्क में अनुपम खेर से मिले विवेक, बोले- नकारात्मकता के बीच ये विदेश में भारत की छवि सुधार रहे