BS6 इंजन वाली एंडेवर लॉन्च, पुराने मॉडल से 1.45 लाख रु तक सस्ती; 14 प्रतिशत तक ज्यादा देगी माइलेज

 फोर्ड ने एंडेवर को नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 29.55 रुपए है। कंपनी ने इसमें नया 2.0 लीटर ईकोब्लू इंजन दिया है। इसमें 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये पुराने (BS4) मॉडल की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी। वहीं, BS4 मॉडल की तुलना में 1.45 लाख रुपए तक सस्ती भी है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि यह इंट्रोडक्टरी कीमत है और 30 अप्रैल तक की गई बुकिंग पर लागू ही होगी। फोर्ड इंडिया 1 मई से बीएस6 एंडेवर की कीमत 70 हजार रुपए तक बढ़ा देगी।


फोर्ड एंडेवर के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत






























वैरिएंटBS6 कीमतBS4 कीमत
टाइटेनियम 4X2 MTNA29.20 लाख
टाइटेनियम 4X2 AT29.55 लाखNA
टाइटेनियम+ 4X2 AT31.55 लाख32.33 लाख
टाइटेनियम+ 4X4 AT33.25 लाख34.70 लाख

नोट : टाइटेनियम प्लस 4X2 AT का BS6 मॉडल 78,000 रुपए और टाइटेनियम प्लस 4X4 AT का BS6 मॉडल 1.45 लाख रुपए सस्ता है।


फोर्ड एंडेवर का इंजन


इसमें 2.0-लीटर ईको ब्लू BS6 इंजन दिया है। ये 170 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि 4x2 ड्राइवलाइन में 13.90 Kmpl और 4X4 ड्राइवलाइन में 12.4 Kmpl का माइलेज देता है। यानी पुराने मॉडल की तुलना में ये 14 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा। बेहतर ड्राइविंग के लिए इसमें टेर्रेन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) और नॉर्मल, स्नो/मड/ग्रास, सैंड और रॉक ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे।


फोर्ड एंडेवर के स्पेसिफिकेशन


इसमें नए LED हेडलैंप्स के साथ लो और हाई बीम के लिए LED लैंप्स दिए हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में 20 प्रतिशत तक ज्यादा रौशनी करते हैं। कार में 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है। इसमें बड़ी पैनारोमिक सनरूफ दी है, जो रूफ का 50 प्रतिशत एरिया कवर करती है। इसमें पुश स्टार्ट बटन, हैंड-फ्री पावर लिफ्ट रियर गेट, रियर, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स, DRLs, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट दी है। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स मिलेंगे।


Popular posts
होंडा ने BS6 शाइन लॉन्च की, अब 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे; कंपनी का दावा 14% ज्यादा माइलेज देगी
Image
विंबलडन टलने पर डिफेंडिंग चैम्पियन सिमोना बोलीं- अच्छा है खिताब बचाने के लिए नहीं लड़ना होगा, दो साल विजेता रहूंगी
न्यू क्रेटा के इंटीरियर के दो स्केच जारी, डुअल-टोन होगा डैशबोर्ड; नए डिजाइन वाली स्टीयरिंग मिलेगी
Image
अभिषेक की फिल्म 'बाॅब बिस्वास' विवादों में, मशहूर रवींद्र सरोवर में खाना बनाने और प्लास्टिक के इस्तेमाल का आरोप