होंडा ने BS6 शाइन लॉन्च की, अब 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे; कंपनी का दावा 14% ज्यादा माइलेज देगी

 होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपडेटेड होंडा शाइन लॉन्च कर दी है। ये देश की 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इस बाइक में फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। होंडा शाइन BS6 की एक्स-शोरूम कीमत 67,857 रुपए है। कंपनी का कहना है कि नए इंजन में पहले से ज्यादा पावर और माइलेज मिलेगा।


अब 5 गियर मिलेंगे


होंडा शाइन में PGM-FI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते ये पिछले मॉडल की तुलना में 14 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगी। बता दें कि पुराने मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स था, जिसे अब 5 स्पीड गियरबॉक्स में बदल दिया गया है। बाइक में 125cc का इंजन दिया है, जो होंडा एसपी 125 में आ रहा है।



ज्यादा लंबी, ज्यादा स्पेस


अपडेटेड होंडा शाइन में पास स्वीच, डीसी हैडलैम्प, 5 स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। बाइक में नए अलॉय व्हील मिलेंगे। इसे ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक के साथ लॉन्च किया गया है। ये बाइक पिछले मॉडल की तुलना में 19mm ज्यादा लंबी है। वहीं, ग्राउंड क्लीयरेंस 5mm ज्यादा मिलेगा। इसकी सीट भी पहले से 27mm ज्यादा लंबी है।


होंडा शाइन को 4 कलर्स ग्रे, ब्लैक, रेड और ब्लू में लॉन्च किया गया है। बाइक पर कंपनी 6 साल की वारंटी दे रही है। जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।


Popular posts
BS6 इंजन वाली एंडेवर लॉन्च, पुराने मॉडल से 1.45 लाख रु तक सस्ती; 14 प्रतिशत तक ज्यादा देगी माइलेज
विंबलडन टलने पर डिफेंडिंग चैम्पियन सिमोना बोलीं- अच्छा है खिताब बचाने के लिए नहीं लड़ना होगा, दो साल विजेता रहूंगी
न्यू क्रेटा के इंटीरियर के दो स्केच जारी, डुअल-टोन होगा डैशबोर्ड; नए डिजाइन वाली स्टीयरिंग मिलेगी
Image
अभिषेक की फिल्म 'बाॅब बिस्वास' विवादों में, मशहूर रवींद्र सरोवर में खाना बनाने और प्लास्टिक के इस्तेमाल का आरोप